• चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

  • सीएसके पॉइंट्स टेबल में इस वक्त तीसरे पायदान पर है।

IPL 2023: ‘उन्हें थोड़ा लक की जरूरत है..’ बेन स्टोक्स की वापसी पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बेन स्टोक्स (फोटो: ट्विटर)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2023 के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। सीएसके की टीम इस सत्र लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उसने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है लेकिन चेन्नई के लिए खिलाड़ियों की चोट चिंता का सबब बना हुआ है। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है।

बता दें, स्टोक्स चेन्नई के लिए शुरूआती कुछ मुकाबले खेल कर चोटिल हो गए थे। ऐसे में फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्टोक्स को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि स्टोक्स एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और अब वह एक हफ्ते तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने यह जानकारी सीएसके और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले के बाद दी।

हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्लेमिंग ने कहा – “बेन स्टोक्स को इंजरी हो गई है और वो एक हफ्ते के लिए बाहर हो जाएंगे। ये हमारे लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि उनकी ये इंजरी ज्यादा गहरी नहीं है। वो फिट होने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें थोड़ा लक की जरूरत है।”

फ्लेमिंग ने इसके अलावा कप्तान एमएस धोनी की इंजरी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “धोनी पूरी तरह से ठीक हैं। वो काफी अच्छी तरह से अपनी इंजरी को मैनेज कर रहे हैं। वो मुकाबले खेलने के लिए उपलब्ध हैं। वो हमेशा टीम को पहले रखते हैं। अगर उन्हें लगेगा कि वो इंजरी की वजह से टीम के लिए योगदान नहीं दे सकते हैं तो फिर वो खुद ही बाहर बैठ जाएंगे। उनके साथ कोई चिंता की बात नहीं है।”

वहीं चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 8 अंको के साथ तीसरे पायदान पर है। सीएसके केवल लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स से पीछे है जिनके छह मैच खेलने के बाद 8 अंक हैं। टूर्नामेंट आगे बढ़ने और रोमांचक होने के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा कि स्टोक्स इस सीजन सीएसके की प्लेइंग इलेवन में कब वापसी करते हैं और टीम की जीत में अपना योगदान निभाते हैं।

टैग:

श्रेणी:: बेन स्टोक्स

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।