IPL 2023 में बुधवार (12 अप्रैल) को टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और लीग का उद्धघाटन सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं, ऐसे में फैंस को कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। इसी बीच चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी एक फ्रेम में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिख रहे हैं।
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और चार अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं संजू की अगुआई वाली राजस्थान ने भी शुरूआती तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। राजस्थान के भी चार ही अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई के खिलाफ इस सीजन के पहले मुकाबले से पूर्व सैमसन और धोनी के एक समय पर बल्लेबाजी का अभ्यास करने वाला वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में फ्रेंचाइजी ने लिखा – ‘क्या आप इसको लगातार देखने से रोकेंगे? निश्चित ही नहीं।’
वीडियो यहाँ देखें:
Will you stop watching this on loop?
“Definitely not” 💗💛 pic.twitter.com/WmT0DoDk2x
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 10, 2023
वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले गए, जिसमें से सीएसके ने 15 जबकि राजस्थान ने 11 मैच अपने नाम किये हैं। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला आईपीएल 2022 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला गया था। तब उस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस सीजन दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में एक रोमांचक मैच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।