• CSK vs RR के मुकाबले से पहले एमएस धोनी और संजू सैमसन एक ही समय पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते हुए दिखे।

  • IPL 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

IPL 2023: एक साथ बड़े शॉर्ट्स के लिए अभ्‍यास करते दिखे एमएस धोनी और संजू सैमसन; वीडियो हुआ वायरल
एमएस धोनी और संजू सैमसन (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 में बुधवार (12 अप्रैल) को टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और लीग का उद्धघाटन सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं, ऐसे में फैंस को कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। इसी बीच चेन्‍नई के कप्‍तान एमएस धोनी और राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी एक फ्रेम में बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते दिख रहे हैं।

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और चार अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं संजू की अगुआई वाली राजस्थान ने भी शुरूआती तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। राजस्थान के भी चार ही अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्नई के खिलाफ इस सीजन के पहले मुकाबले से पूर्व सैमसन और धोनी के एक समय पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करने वाला वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में फ्रेंचाइजी ने लिखा – ‘क्‍या आप इसको लगातार देखने से रोकेंगे? निश्चित ही नहीं।’

वीडियो यहाँ देखें:

वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले गए, जिसमें से सीएसके ने 15 जबकि राजस्‍थान ने 11 मैच अपने नाम किये हैं। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला आईपीएल 2022 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेला गया था। तब उस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस सीजन दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में एक रोमांचक मैच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।