IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दोनों लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में जहाँ CSK को 3 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा वहीं अब जयपुर में खेले गए दूसरे मैच में टीम 32 रनों से करारी शिकस्त मिली। बता दें, पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 202/5 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 170/6 का ही स्कोर बना पाई। वहीं इस मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी अपनी टीम के क्षेत्ररक्षण से काफी नाराज आए।
चेन्नई सुपर किंग्स के लचर क्षेत्ररक्षण पर धोनी को कई बार गुस्सा होते हुए देखा गया। इस दौरान एक बार तो कैप्टन कूल की नाराजगी साफतौर पर कैमरे में कैद हो गई। दरअसल 16वें ओवर में मथीशा पथिराना ने सिमरॉन हेटमायर को काफी अच्छी छोटी गेंद फेंकी जिसको वो समझ नहीं पाए। गेंद उनके ग्लब्स में लगी और धोनी की ओर चली गई। इतने में हेटमायर इस गेंद पर रन लेने के लिए भाग निकले। धोनी जल्दी गेंद के पास आए और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर जबरदस्त थ्रो किया लेकिन सामने खड़े पथिराना ने गेंद को पकड़ लिया। बता दें, अगर CSK गेंदबाज ने इस गेंद को नहीं पकड़ा होता तो शायद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रन आउट हो जाते। इसे देखकर धोनी को काफी गुस्सा होते हुए देखा गया।
वीडियो यहाँ देखें:
NEVER SEEN #Dhoni THIS ANGRY #CSKvRR #MSDhoni #csk #IPL2023 #ChennaiSuperKings #BCCI pic.twitter.com/Xn5y2ybovn
— Sakshi Dewangann (@SakshiDewangann) April 27, 2023
मैच की बात करे तो यह राजस्थान का आईपीएल में 200वां मैच था और उन्होंने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर बनाया। फिर बड़ी जीत भी हासिल की। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सकें।