इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 लीग का दूसरा चरण शुरू हो गया है। मेगा लीग के पहले चरण में कई टीमों ने अपने प्रदर्शन के दम पर फैंस को खूब एंटरटेन किया। यह लीग जैसे जैसे आगे बढ़ रही है रोमांच अपने चरम पर पहुँच रहा है। ऐसे में यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी। हालाँकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीमों को लेकर अपनी राय रख रहे हैं और इस सीजन कौन सी टीम ख़िताब जीत सकती है इसका अनुमान भी लगा रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन चारों टीमों के नाम बताए हैं, जो आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है।
दरअसल, 52 साल के कुंबले ने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान अपने अनुसार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमों के बारे में बताया है। कुंबले का कहना है कि फ़िलहाल मौजूद पॉइंट्स टेबल की शीर्ष चार टीम ही इस बार क्वालीफाई करेगी। बता दें, कुंबले के इस बयान के वक्त यानी IPL के 38वें मुकाबले तक टॉप 4 में राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स थी। ऐसे में साफतौर पे कुंबले का मानना है कि इस सीजन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें क्वालीफाई नहीं कर सकेगी।
कुंबले ने मीडिया से कहा “यह कह पाना अभी बहुत मुश्किल है कि कौन प्लेऑफ में जाएगा। मगर 16 प्वाइंट्स तो कम से कम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चाहिए होंगे। अगर आपको 16 अंक नहीं मिलते हैं, तो 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालीफाई करना काफी मुश्किल होगा। 14 प्वाइंट्स में अगर आपको क्वालीफाई करना है, तो नेट रन रेट काफी जरूरी है। इस बार 16 अंक में भी नेट रन रेट पर मामला फंस सकता है। इस बार ऐसा नहीं लग रहा कि टीमें 16 अंक के साथ भी सुनिश्चित कर पाएगी कि वह क्वालीफाई कर पाएंगी या नहीं।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे हिसाब से जो अभी टॉप-4 में टीमें है, वहीं प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। बाकी टीमों के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। ये चारों टीमें फिलहाल फॉर्म में भी है और उनमें क्षमता भी है। वह होम और अवे मुकाबले भी जीते हैं, तो मुझे लगता है कि जो टीमें फिलहाल टॉप-4 में हैं, वहीं टीमें आखिर तक यहां मौजूद रहेंगी।”