• राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रेंट बोल्ट का हिंदी बोलते हुए वीडियो शेयर किया है।

  • बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2023 के लिए 8 करोड़ में रिटेन किया है।

IPL 2023: ‘ना डरे.. ना जिम करे..’ , ट्रेंट बोल्ट ने हिंदी में बल्लेबाजों को दी चेतावनी; वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंट बोल्ट (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 में अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी पिछली लय बरकरार रखी है। बता दें, IPL 2022 में टीम ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था। इस सीजन अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में से उसे 2 में जीत मिली है। पहले मैच में राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। हालाँकि दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के विरुद्ध टीम को हार झेलनी पड़ी लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम ने वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स को हराया।

राजस्थान की जीत में अब तक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का अहम योगदान रहा है। बोल्ट शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर हावी हो जाते हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसकी वजह से दिल्ली की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी। अब बोल्ट के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बोल्ट हिंदी भाषा के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

राजस्थान द्वारा जारी वीडियो में बोल्ट ने कहा कि, “ना डरे… ना जिम करें…. ट्रेंट बोल्ट हूँ बेटा… क्रिकेट में फुटबॉल खिला दूँ…. जब मन करे।” साथ ही रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा है 0-2 यानी अब तक दो मुकाबलों में बोल्ट ने विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों को खता तक खोलने नहीं दिया।

वीडियो यहाँ देखें:

बोल्ट इस सत्र में अब तक 3 मैच खेलकर कुल 5 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट और दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट प्राप्त किये हैं। राजस्थान की टीम में यजुवेंद्र चहल जैसा स्टार स्पिनर भी मौजूद है, जिन्होंने पिछले सीजन पर्पल कैप अपने नाम किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की ओर से कौन सा खिलाड़ी अधिक विकेट झटकने में कामयाब होता है।

टैग:

श्रेणी:: ट्रेंट बोल्ट

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।