• पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा द्वारा अर्जुन तेंदुलकर के IPL प्रदर्शन पर किया गया ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

  • अर्जुन ने हाल ही में IPL करियर का पहला विकेट लिया।

IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन को प्रीति जिंटा ने सराहा; नेपोट‍िज्म के कारण मजाक उड़ाने वालों की लगाई क्लास
अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन को प्रीति जिंटा ने सराहा (फोटो: ट्विटर)

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ अपना पर्दापण किया। आल-राउंडर अर्जुन ने इस मुकाबले में बॉलिंग करते हुए कुछ अच्छी गेंद डाली लेकिन वह सफलता हासिल करने में नाकामयाब रहे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL के 25वें मैच में अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर मौका दिया और इस बार 23 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। उसने 2.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन खर्च किए और एक महत्वपूर्ण सफलता भी हासिल की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स अर्जुन को बधाई देते हुए नजर आए। इसी बीच पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी अर्जुन को लेकर एक ट्वीट किया, जोकि खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, प्रीति ने अपने ट्वीट में ‘नेपोट‍िज्म’ का जिक्र किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कई लोगों ने नेपोट‍िज्म के लिए उसका मज़ाक उड़ाया लेकिन आज उन्होंने दिखाया कि अपनी जगह कैसे कमाई जाती है, बधाई हो अर्जुन..सचिन ..आपको निश्चित तौर पर गर्व होना चाहिए।’

बता दें, अर्जुन ने अपने IPL करियर का पहला विकेट तब प्राप्त किया जब उन्हें अपनी टीम की जीत के लिए 20 रन बचाने थे। युवा आल-राउंडर ने अपने इस ओवर में मात्र 4 खर्च किए व SRH के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन की राह दिखाई।

अर्जुन के इस प्रदर्शन के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को लेकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “अर्जुन तेंदुलकर के साथ खेलना काफी एक्साइटिंग है। जीवन एक सर्कल की तरह है। अर्जुन पिछले तीन साल से टीम का हिस्सा हैं और मैंने उनको बड़े होते हुए देखा है। वो चीजों को समझते हैं कि उन्हें क्या करना है। वो काफी कॉन्फिडेंट रहते हैं कि वो ये काम कर सकते हैं। वो नई गेंद से स्विंग कराने की कोशिश करते हैं और डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालते हैं।”

टैग:

श्रेणी:: अर्जुन तेंदुलकर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।