IPL 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। मैच की आखिरी गेंद पर CSK को 5 रनों की जरूरत थी लेकिन धोनी संदीप शर्मा की गेंद को स्टैंड में भेजने में असफल रहे और उनकी टीम को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबला भले ही CSK के पक्ष में नहीं रहा लेकिन धोनी की लाइव बल्लेबाजी देखने के लिए रिकॉर्डतोड़ व्यूअर्स ऑनलाइन रहे।
दरसल, जब धोनी बल्लेबाजी करने आये थे तो चेन्नई को आखिरी 5 ओवर में 63 रनों की जरूरत थी। धोनी ने पहले क्रीज पर आँखे जमाईं और फिर रविंद्र जडेजा के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाया। आखरी दो ओवरों में धोनी का बल्ला खूब गरजा। हालाँकि वह मैच फिनिश नहीं कर पाए लेकिन उसी वक्त जियो सिनेमा ऐप पर धोनी की बल्लेबाजी देखने वालों की संख्या 2.2 करोड़ पहुंच गई। इस सीजन पहली बार इतने सारे लोगों ने एक साथ जियो सिनेमा पर लाइव मैच देखा।इससे पहले RCB बनाम LSG के मैच को एक साथ 1.8 करोड़ से ज्यादा लोग देख रहे थे।
For one moment, 2.2 Cr Indians held their breath. Old memories rushed back. A familiar expectation took over.
It didn't quite end like it used to but for one moment, time stood still for 20 million+ people.
One moment. One MS Dhoni. #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 #CSKvRR pic.twitter.com/joo2Qm24Ve
— JioCinema (@JioCinema) April 12, 2023
वहीं पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन धोनी ने बताया कि मिडिल ओवर्स में स्ट्राइक को रोटेट ना करना नुकसानदेह साबित हुआ। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि चेपॉक की पिच पर बल्लेबाजी आसान थी लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया।
धोनी ने कहा –“मेरे हिसाब से मिडिल ओवर्स में हमें स्ट्राइक को और ज्यादा रोटेट करना चाहिए था। स्पिनर्स के लिए उतना ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन राजस्थान रॉयल्स के पास काफी अनुभवी स्पिनर थे और हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। यहां पर बल्लेबाजी उतनी मुश्किल नहीं थी और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए था। ये काफी अच्छी बात रही कि हम टार्गेट के इतने करीब पहुंच सके क्योंकि हमारी लास्ट जोड़ी थी। जब आप टूर्नामेंट के आखिर में जाते हैं तो फिर नेट रन रेट का काफी महत्व हो जाता है। मेरा स्ट्रेंथ है सीधा शॉट लगाना। मैं इंतजार करता हूं कि गेंदबाज गलती करे और अगर उसने ऐसा नहीं किया तो फिर वो भारी पड़ेगा।”
चेपॉक में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले की बात करें तो चेन्नई के लिए 200वें मैच में कप्तानी कर रहे धोनी ने यहाँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली।