• अजिंक्य रहाणे ने मारा इतना लंबा छक्का कि सुनील गावस्कर आंखें मलने पर मजबूर हो गए।

  • रहाणे ने RCB के खिलाफ 20 गेंदो में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

IPL 2023: अजिंक्य रहाणे का छक्का देख सुनील गावस्कर हुए सन्न; कॉमेंट्री के दौरान बोल पड़े यह बड़ी बात
अजिंक्य रहाणे (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में CSK ने RCB को मात दी। वहीं इस दौरान CSK के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी खासा चर्चा में रहे।

दरअसल, रहाणे ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसको देख RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से लेकर कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद सभी कमेंटेटरों की आंखें खुली की खुली रह गई। बता दें, रहाणे इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका बल्ला खूब बोल रहा है। ऐसे में RCB के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को आए रहाणे ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 20 गेंदो में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालाँकि वह अपनी इस पारी को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके लेकिन इस दौरान रहाणे ने RCB के लिए पर्दापण कर रहे विजयकुमार विषक की गेंद पर 91 मीटर का लंबा छक्का जड़ कर सुर्खियां बटोर ली।

रहाणे का यह छक्का देख कॉमेंट्री बॉक्स में हलचल मच गई। संजय मांजरेकर और सुनील गावस्कर को यह काफी देर तक यकीन ही नहीं हुआ। गावस्कर तो बोल पड़े, – “मैं अपनी आंखें मल रहा हूं। ये क्या कमाल का वर्जन है।”

वहीं मैच की बात करे तो RCB को अपने होमग्राउंड पर अंतिम ओवर तक चले मैच में नजदीकी शिकस्त झेलनी पड़ी। RCB के कप्तान डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी। टीम के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। कोहली को चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर आकाश सिंह ने शुरुआत में ही क्लीन बोल्ड कर दिया। हालाँकि ग्लेन मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने शानदार पारी खेली लेकिन अपमी टीम को जीत नहीं दिला सके।

टैग:

श्रेणी:: अजिंक्य रहाणे

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।