आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही गुजरात ने इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम को मिली इस जीत में साई सुदर्शन और डेविड मिलर का काफी बड़ा योगदान रहा। सुदर्शन ने 48 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए वहीं मिलर ने 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
इस मुकाबले में मिली जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस जीत का श्रेय युवा बल्लेबाज सुदर्शन को दिया। पंड्या ने आने वाले दो सालों में सुदर्शन के टीम इंडिया के लिए खेलने तक की बात कही।
पंड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा – “मुझे काफी खुशी हो रही है कि हमने ये मुकाबला जीत लिया। हमने पावरप्ले में कुछ 15-20 रन ज्यादा दिए थे, लेकिन फिर अच्छी वापसी की। मैंने मैच से पहले अपने साथियों से कहा था कि गेम को इन्जॉय करो। वहीं, मैच में साई ने शानदार परफॉर्म किया। पिछले 15-20 दिनों से साई काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा है। वह आने वाले समय में हमारी फ्रेंचाइजी और देश के लिए काफ़ी कुछ अच्छा करेगा।”
बता दें, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग मैच में भी केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद सुदर्शन को बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 18 गेंदों पर 22 रन की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने पर सुदर्शन को ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सुदर्शन ने बताया कि वो काफी नर्वस हैं चूँकि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका ये पहला ही प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है।
“मुझे सेलेक्ट करने के लिए धन्यवाद। मैं थोड़ा नर्वस हूं क्योंकि ये मेरा पहला अवॉर्ड है। मैं यही सोच रहा था कि क्या सही करने की जरूरत है। मैं दबाव में बिल्कुल भी नहीं था।” सुदर्शन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा।