• फैंस की भीड़ में एक शख्स की हरकत देखकर विराट कोहली को दिखाना पड़ा अपना रौद्र रूप।

  • कोहली और अनुष्का शर्मा इस समय IPL 2023 के लिए RCB कैंप में हैं।

IPL 2023: होटल से निकलते हुए पत्नी संग फैंस के बीच फंसे विराट कोहली; अनुष्का के लिए शख्स की लगा दी क्लास
फैंस के बीच फंसे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी अपना अगला मुकाबला अब बुधवार (26 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। यह मैच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस की भीड़ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को घेरे हुए दिखाई दे रहा है।

दरअसल, विराट और अनुष्का को बेंगलुरु के एक फेमस होटल में साउथ खाने का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। इसके बाद होटल के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। पॉवर कपल के साथ तस्वीरें पाने को लेकर फैन्स काफी बेताब नजर आए। ऐसे में विराट और अनुष्का को अपनी कार तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं इस दौरान एक शख्स विराट और अनुष्का के करीब आता है सेल्फी लेने के लिए वह शख्स कार के दरवाजे के आगे खड़ा हो जाता है। वीडियो में विराट इससे काफी परेशान नजर आते हैं और गुस्से में फैन को वहाँ से हटने के लिए कहते हैं।

वीडियो यहाँ देखें:

बता दें, इस सीजन में कोहली और फाफ डू प्लेसी का बल्ला खूब बोल रहा है। कोहली ने जहां 7 मुकाबलों में 279 रन बनाए हैं तो वहीं डू प्लेसी ने 405 रन जड़े हैं। इस दौरान डू प्लेसी ने 5 तो कोहली ने 4 अर्धशतकीय भी पारी खेली हैं। हालांकि, पिछले मैच में कोहली बिना खाता खोले ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए थे।

गौरतलब है कि आरसीबी की टीम 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है। बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम केकेआर के खिलाफ आगामी मैच में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी।

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।