• रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।

  • IPL 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

IPL 2023: रविंद्र जडेजा से अपनी डांस की तारीफ सुन गदगद हुए युजवेंद्र चहल, सामने आया मजेदार वीडियो
युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 का 17वां मुकाबला बुधवार (12 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें अपनी अभ्यास में जुटी हैं। अब तक चेन्नई और राजस्थान की टीम इस सीजन में दो-दो मुकाबले अपने नाम कर चुकी हैं और अपनी तीसरी जीत की तलाश में है। इस बीच दोनों टीमों के भिड़ंत से पूर्व सीएसके के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जडेजा और चहल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों को काफी देर तक मजेदार बातचीत करते देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में जब जडेजा को चहल दिखाई देते हैं तो वह उनके डांस की जमकर तारीफ करने लगते हैं। जडेजा कहते हैं “तेरे डांस में क्लास है, रुट वाला।” बता दें कि हाल ही में चहल के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी टीम के साथी खिलाड़ी जो रूट के साथ पंजाबी धुन पर थिरकते नजर आ रहे थे।

वहीं जडेजा से अपनी इस बातचीत में चहल को पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी के बारे पूछते हुए भी देखा गया। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जड्डू को भी पसंद है चहल के मूव्स”।

वीडियो यहाँ देखें:

चहल की बात करें तो वह बीते सीजन की तरह इस बार भी शानदार बॉलिंग कर रहे हैं और अब तक 8 विकेट ले चुके हैं। गौरतलब है कि चहल पिछले सत्र के पर्पल कैप विजेता थे। इस सीजन में चहल लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड और गुजरात टाइटंस के राशिद खान के साथ शीर्ष स्थान पाने की रेस में बने हुए हैं।

टैग:

श्रेणी:: युजवेंद्र चहल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।