• सनराइजर्स हैदराबाद की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर काव्या मारन छाई हुई हैं।

  • IPL 2023 के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया।

‘कभी खुशी कभी गम’: SRH की मालकिन काव्या मारन के बदलते रहे मूड; फैंस ने ली चुटकी
SRH की मालकिन काव्या मारन (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 का 10वां मैच शुक्रवार (7 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें LSG की टीम ने 24 गेंद शेष रहते पांच विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में SRH के खिलाड़ी न तो बल्ले से कुछ कमाल कर पाए न ही गेंद से प्रभाव डालने में सफल हुए जिसके चलते इस टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि इस दौरान कई ऐसे मौके भी आए जब हैदराबाद टीम की सह-मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन देखने लायक था।

दरअसल, हैदराबाद की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर काव्या की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें काव्या के कई तरह के मूड देखे जा सकते हैं। सबसे पहले वो अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बेहद निराश नजर आई, चूँकि उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में असफल रही। इसके बाद काव्या का एक और मूड देखा गया जिसमें वो खुशी से झूमती हुई दिखी, यह खुशी लखनऊ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के जल्दी आउट होने के बाद का था। हालाँकि काव्या अंततः काफी दुखी नजर आई जब उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में फैंस काव्या के तरह – तरह के मूड पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://twitter.com/RofiRajnish/status/1644378400952561665

https://twitter.com/KarunakarkarunN/status/1644374381236461570

https://twitter.com/iVikramRajput/status/1644379047244496896

वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की बात करे तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। लखनऊ ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 35 और क्रुणाल पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया।

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।