आईपीएल 2023 के आगमी मैचों से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें, केकेआर की टीम के लिए इस साल कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं तो वहीं आल-राउंडर शाकिब अल हसन भी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में केकेआऱ की टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फेरबदल किया है। टीम ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को अपने खेमे में शामिल कर लिया है।
आईपीएल ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए लिखा है कि – “कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें 2.8 करोड़ रुपए की कीमत में टीम में जगह दी गई है। श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और शाकिब अल हसन ने भी अपनी अनुपस्थिति को लेकर जानकारी दे दी है।”
🚨 NEWS 🚨@KKRiders sign Jason Roy.
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/ITiAoWl6R2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
बताते चले आईपीएल ऑक्शन में रॉय की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये थे लेकिन नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। ऐसे में खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में केकेआऱ ने रॉय को 2.8 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है।
रॉय ने आईपीएल में इससे पहले साल 2017 और 18 में हिस्सा लिया था। उसके बाद वह आईपीएल 2021 में आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आये थे। उस सीजन 5 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ कुल 150 रन बनाये। वहीं आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने रॉय को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया, लेकिन निजी कारणों के चलते वह पिछला सीजन नहीं खेल पाए। अब वह केकेआर का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है।