• विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के बीच का विवाद एक बार फिर हुआ उजागर।

  • कोहली और गांगुली को हाल ही में एक दूसरे को अनदेखा करते हुए भी देखा गया।

IPL 2023: नहीं थम रहा विराट कोहली और सौरव गांगुली का विवाद; इंस्टाग्राम पर भी किया अनफॉलो
विराट कोहली और सौरव गांगुली (फोटो: ट्विटर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार (15 अप्रैल) को आईपीएल 2023 के 20वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 23 रन से मात दी। वहीं इस मुकाबले में भारत के दो पूर्व कप्तान विराट कोहली और सौरव गांगुली का आमना-सामना सबसे अधिक चर्चाओं में रहा। जाहिर है कोहली और गांगुली के बीच तभी से तनाव है जब विराट ने अपनी नेशनल टीम की कप्तानी छोड़ी थी और गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे। इस बात को तब और बल मिला जब पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को एक स्ट्रिंग ऑपरेशन के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए देखा गया। बहरहाल IPL मैच में हुए टकराव के बाद कोहली और गांगुली का विवाद और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल दिल्‍ली के खिलाफ इस मैच के दौरान कोहली डगआउट के पास फील्डिंग कर रहे थे और वहीं दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर गांगुली भी बैठे हुए थे। हालांकि, कोहली ने एक बार भी गांगुली की तरफ नहीं देखा, न ही गांगुली ने विराट की ओर देखा। इतना ही नहीं मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ हाथ मिलाते हैं, तब भी कोहली और गांगुली एक दूसरे को अनदेखा कर के निकल गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इसके कई मायने निकलने लगे। इसी बीच कोहली ने अपने इंस्टाग्राम से गांगुली को अनफॉलो कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोहली लम्बे समय से गांगुली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने गांगुली को अपनी फॉलो लिस्ट से हटा दिया है।

मैच की बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 174 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 151 रन ही बना पाई। यह दिल्ली की लगातार पांचवीं हार थी। वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। आरसीबी का अगला मैच सोमवार (17अप्रैल) को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा।

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।