• वनडे विश्‍व कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्‍तान महामुकाबले की तारीख आई सामने।

  • ICC ने विश्‍व कप 2023 की मेजबानी भारत को सौंपी है।

वर्ल्ड कप 2023 में इस दिन आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्‍तान; महामुकाबले को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
वर्ल्ड कप 2023 में इस दिन आमने सामने होगा भारत और पाकिस्‍तान (फोटो: ट्विटर)

ICC वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले इस भव्य टूर्नामेंट की तैयारियां जोरो पर है। बता दें, चार वर्ष पर होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। वहीं फैंस को इसके शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है। सबसे ज्यादा फैंस उस तारीख को जानने में इक्षुक है जब भारत और पाकिस्‍तान की भिड़ंत होगी। हालाँकि अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी करना बाकि है, लेकिन इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन 5 अक्टूबर से शुरू होगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्डकप फाइनल मैच 19 नवंबर को हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी आने वाले कुछ दिन में आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल घोषित कर देगी। इससे पहले BCCI को मैचों के लिए वेन्यू तय करने है।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपौक (एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम) में खेलेगी। वहीं रविवार (15 अक्‍टूबर) को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से भिड़ेगी। कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में हो सकता है, लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान को अहमदाबाद में खेलने को लेकर ऐतराज है, इसलिए इसे कहीं और भी ट्रांसफर किया जा सकता है।

वहीं इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की बात करे तो भारत के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स को इसमें क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर्स खेलने होंगे।

टैग:

श्रेणी:: वनडे विश्व कप

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।