IPL 2023 का ख़िताब जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक बार इस टूर्नामेंट को जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। एम एस धोनी की अगुवाई वाली इस टीम ने फाइनल मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद धोनी काफी भावुक दिखे। ऐसे में यह दृश्य देखकर फैंस काफी हैरान रह गए। हालाँकि माही ने मैच के बाद अपने इमोशनल होने का कारण बताया है।
दरअसल, इस सीजन के शुरुआत से धोनी के संन्यास के खूब कयास लगाए गए। यही वजह रहा कि उनके मैच देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटने लगी। हर एक ग्राउंड में उनके लिए जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिला। करिश्माई धोनी ने भी अपने फैंस निराश नहीं किया और CSK के नाम एक और खिताब जोड़ दिया। अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 5वीं ख़िताब जीतने वाले धोनी इस बार साफतौर पर भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए। इमोशनल धोनी ने मैच के बाद बताया कि जब फैंस स्टेडियम में उनके नाम का नारा लगा रहे थे तभी से वो काफी भावुक हो गए थे।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा- “ये मेरे करियर का आखिरी फेज है और आप इमोशनल हो जाते हैं। यहीं से इस सीजन की शुरूआत हुई थी और जब मैं पहले मैच में खेलने उतरा था तो हर कोई मेरा नाम ले रहा था। मेरी आंखों में पानी आ गए थे और मैं डगआउट में थोड़ी देर खड़ा रहा और मुझे एहसास हुआ कि इस चीज का मुझे लुत्फ उठाना है। चेन्नई में भी ऐसा ही था। मेरा वहां पर आखिरी मैच था लेकिन वापस आकर खेलना अच्छा रहेगा। मैं जो हूं उसकी वजह से फैंस मुझे पसंद करते हैं। मैं जिस तरह की क्रिकेट खेलता हूं स्टेडियम में हर किसी को लगता है कि वो भी इस तरह खेलते हैं, क्योंकि ज्यादा कुछ अलग नहीं होता है। मुझे लगता है कि फैंस मुझसे काफी ज्यादा अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। मैं अपने आपको चेंज नहीं करना चाहता।”
वहीं मैच की बात करे तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 214 रन बनाये। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल बर्बाद हुआ जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में CSK ने पाँच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।