• मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो रहे मोहसिन खान ने मैच के बाद सनसनीखेज खुलासा किया है।

  • मोहसिन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड किया।

IPL 2023: इस वजह मोहसिन खान को काटना पड़ता हाथ; गेंदबाज ने किया सनसनीखेज खुलासा
मोहसिन खान (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मिली जीत के बाद से तेज गेंदबाज मोहसिन खान काफी चर्चा में हैं। दरअसल, मोहसिन ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इस मैच में आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और 11 रनों को डिफेंड किया। वहीं इस मैच के बाद मोहसिन ने अपनी इंजरी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

बता दें, इस साल सीजन की शुरूआत से पहले ही वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से कई मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं। मैच के बाद मोहसिन ने बताया है कि उनकी इंजरी इतनी ज्यादा गहरी थी कि अगर वो एक महीने और इलाज के लिए ना जाते तो उन्हें अपना हाथ तक कटवाना पड़ सकता था।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मोहसिन ने कहा,- “अगर मैं अपनी इंजरी की बात करुं तो यही चाहुंगा कि किसी भी क्रिकेटर को इस तरह की इंजरी ना हो। मेरी आर्टरी पूरी तरह से ब्लॉक हो चुकी थी। एसोसिएशन, राजीव शुक्ला सर, गौतम गंभीर सर, लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी, संजीव गोयनका सर, मेरी फैमिली सबने मुझे काफी सपोर्ट किया। इन्होंने मुझे कभी ये एहसास नहीं होने दिया कि मैं इस मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं। हालांकि अपनी सर्जरी से पहले और बाद में मुझे काफी दिक्कत हुई। एक समय तो मैंने उम्मीद छोड़ दी थी कि दोबारा खेल पाउंगा क्योंकि मैं अपना हाथ नहीं उठा पा रहा था। मैं अब भी जब उस चीज के बारे में सोचता हूं तो डर लग जाता है। डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अगर मैं एक महीने लेट हो गया तो फिर शायद उन्हें मेरा हाथ भी हटाना पड़ता।”

वहीं मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन ही पहुंच सकी। लखनऊ की जीत में मोहसिन का मुख्य योगदान रहा।

टैग:

श्रेणी:: मोहसिन खान

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।