• वीरेंद्र सहवाग ने कोहली - गंभीर विवाद के बाद बेन स्टोक्स शब्द का उल्लेख करते हुए बड़ी बात कही है।

  • सहवाग ने बीसीसीआई से मैदान में झड़प करने वाले खिलाड़ियों को बैन करने की अपील की है।

IPL 2023: ‘मेरे बच्चे भी समझते हैं कि बेन स्टोक्स क्या होता है…’, विराट कोहली – गौतम गंभीर विवाद को लेकर भड़के वीरेंद्र सहवाग
कोहली - गंभीर विवाद को लेकर भड़के वीरेंद्र सहवाग (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया, जिसमें LSG को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गहमगहमी देखने को मिली। सबसे पहले RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। इसके बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी विराट की काफी बहस हुई। इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस विवाद की कड़ी-आलोचना की है।

सहवाग ने कोहली – गंभीर विवाद पर नाराजगी जताते हुए दोनों को कहा कि भारतीय क्रिकेट में उनका क्या कद है इसका ध्यान रखना चाहिए और मैदान पर खुद को बेहतर तरीके से पेश करना चाहिए। सहवाग ने कोहली और गंभीर को आइकॉन बताया। उन्होंने कहा वे जो टीवी पर करेंगे उसका असर लाखों-करोड़ों फैंस पर भी पड़ सकता है।

उन्होंने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, “मैच खत्म होने के बाद मैंने टीवी बंद कर दिया। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैच के बाद क्या हुआ। अगले दिन सुबह जब मैं सोकर उठा, तो मैंने सोशल मीडिया पर यह सारा बवाल देखा. जो हुआ वह सही नहीं था। जो हारा है उसे अपनी हार को स्वीकार करते हुए एक ओर हो जाना चाहिए और जीतने वाली टीम को सेलिब्रेट करना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे को कुछ कहने की जरूरत ही क्यों है। मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि ये लोग देश के आइकॉन हैं। अगर वे कुछ भी करते या कहते हैं, लाखों बच्चें जो उन्हें फॉलो करते हैं, वे शायद सोचें, ‘मेरे आइकॉन ने ऐसा किया, मैं भी करूंगा।’ तो अगर वे इस बात को दिमाग में रखेंगे तो इस तरह की घटनाओं पर काबू रहेगा।”

बता दें, मैदान पर हुए विवाद के बाद बीसीसीआई ने गंभीर और कोहली दोनों पर 100 फीसदी मैच फीस का फाइन लगा दिया है लेकिन सहवाग ने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि अगर बोर्ड लाइन क्रॉस करने पर खिलाड़ियों को सस्पेंड करना शुरू कर दे तो इस तरह की घटनाएं बहुत कम हो जाएंगी।

सहवाग ने आगे कहा – “अगर बीसीसीआई सभी को बैन करने का फैसला कर ले, तो शायद इस तरह की घटनाएं कभी-कभार ही होंगी या बिलकुल नहीं होंगी। इस तरह की घटनाएं अतीत में भी कई बार हो चुकी हैं तो आप ड्रेसिंग रूम के नियंत्रित माहौल में जो कुछ करना चाहें करें। जब आप मैदान पर हों, तो ऐसी घटनाएं अच्छी नहीं लगती। मेरे अपने बच्चे लिप-रीड कर सकते हैं और वे अच्छी तरह समझते हैं कि बेन स्टोक्स क्या होता है। तो उस समय मुझे बुरा लगता है। तो अगर आप इस तरह की चीजें कह रहे हैं, अगर मेरे बच्चे समझ सकते हैं तो बाकी भी समझ सकते हैं और कल वे कहेंगे कि अगर वे (कोहली और गंभीर) ऐसा कह सकते हैं तो मैं भी कह सकता हूं।”

टैग:

श्रेणी:: वीरेंद्र सहवाग

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।