IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। इस टूर्नामेंट के लिए प्रशंसक हमेशा उत्साहित रहते हैं। फैंस अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम तक पहुंचते हैं। खिलाड़ी और उनका प्रदर्शन कई बार प्रशंसकों की भावनाओं से जुड़ जाती है और नतीजा फैंस के पक्ष में नहीं होने पर वह उग्र भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में देखने को मिला।
दरअसल दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई। वहीं इस दौरान फैंस आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। अंत में पुलिसकर्मियों ने आकर बीच बचाव किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस के बीच लड़ाई किस बात पर हुई। यह अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाई है।
वीडियो यहाँ देखें:
A fight took place between fans in Delhi during their match against SRH. pic.twitter.com/MYPj6dqejb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2023
वहीं हैदराबाद के कप्तान कप्तान एडेन मार्करम ने इस जीत को पूरी टीम की मेहनत बताया। उन्होंने मैच के बाद कहा, “पूरी टीम ने मिलकर काफी अच्छी कोशिश की। देखकर अच्छा लगा कि प्लेयर्स ने बेहतरीन स्किल और कैरेक्टर दिखाया। अगर आपका एप्रोच सही हो और तब चीजें गलत हो जाएँ तो फिर इसमें कोई बुराई नहीं है। टीम ने जिस तरह से रिस्पांड किया है उसके लिए उन्हें क्रेडिट दिया जाना चाहिए। हेनरिक क्लासेन काफी अच्छे फॉर्म में रहे हैं और अभिषेक शर्मा ने भी काफी कड़ी मेहनत की और रन बनाए। रनों को डिफेंड करने के लिए हमें मिडिल ओवर्स में विकेट की जरूरत थी और अच्छी बात यह रही कि गेंद थोड़ा रुककर जा रही थी और उसका पूरा फायदा बॉलर्स ने उठाया। इस जीत से हमें काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा। अब हमारा अगला मैच हैदराबाद में है और हम इस मोमेंटम को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।”
बता दें, हैदराबाद और दिल्ली के लिए यह सीजन अब तक काफी निराशजनक रहा है। दोनों टीम पॉइंट्स टेबल में क्रमशः 9वें व 10वें नंबर पर है।