• रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल खिताब जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने तिरुपति मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना।

  • CSK ने IPL 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार खिताब जीता।

IPL 2023 Final: टाइटल जीतने के बाद तिरुपति मंदिर पहुंची CSK; विशेष पूजा अर्चना की तस्वीरें आई सामने
तिरुपति मंदिर पहुंची CSK (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 का यह सीजन 29 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने गुजरात को 5 विकेटों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं 5वीं बार खिताब जीतने पर CSK की फ्रेंचाइजी ट्रॉफी के साथ चेन्नई के त्यागराय नगर में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।

बता दें, खिताब जीतने के बाद जब CSK चेन्नई पहुंची तो एयरपोर्ट से ही सीधे चमचमाती ट्रॉफी को प्रतिष्ठित मंदिर ले जाया गया जहाँ पुजारियों ने ट्रॉफी को भगवान के आगे रखा और पूजा अर्चना की। इस दौरान टीम के मालिक एन.श्रीनिवासन भी वहां मौजूद थे। हालांकि इस विशेष पूजा अर्चना में CSK के किसी खिलाड़ी की उपस्थिति नहीं दिखी। वहीं सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं, जिसमें ट्रॉफी भगवान के चरणों में साफ देखी जा सकती है।

बताते चले कि इससे पूर्व भी साल 2018 और 2021 में CSK को ट्रॉफी के साथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया था। दरअसल, 2 साल के बैन के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स फिर से साल 2018 में आईपीएल में लौटी और ख़िताब जीता। उसके बाद से ट्रॉफी को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर ले जाने की परंपरा बनी हुई है।

वीडियो यहाँ देखें:

CSK ने पांचवी बार जीती ट्रॉफी

एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटन्स को हराकर अपना पांचवां खिताब जीता। इसी के साथ CSK ने मेगा लीग में सबसे ज्यादा बार टूर्नामेंट जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में पांच बार ट्रॉफी जीती है।

टैग:

श्रेणी:: चेन्नई सुपर किंग्स

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।