• रिजर्व डे पर होने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले अहमदाबाद के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

  • रविवार (28 मई) को होने वाला IPL 2023 का फाइनल मैच बारिश के चलते अगले दिन यानी सोमवार (29 मई) के लिए स्थगित कर दिया गया।

IPL 2023 Final: ‘रिजर्व डे’ पर भी बारिश डाल सकती है खेल में खलल, जानें किस स्थिति में क्या होगा नतीजा
रविवार (28 मई) को होने वाला IPL 2023 का फाइनल मैच बारिश के चलते अगले दिन यानी सोमवार (29 मई) के लिए स्थगित कर दिया गया (फोटो: IPL)

IPL 2023 का फाइनल मैच रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाना तय था, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। 4 घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण इस महा मुकाबले को सोमवार (29 मई) के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें, आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब रिज़र्व डे पर फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं अगर रिज़र्व डे पर फिर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो गुजरात की टीम चैंपियन बनेगी। ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि आज अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा।

दरअसल, 29 मई को भी अहमदाबाद में 40 फीसदी बारिश की संभावना है। हालांकि, मैच के समय बारिश होने की कम उम्मीद है। मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार अहमदाबाद में सोमवार के दिन भी बारिश की संभावना है। दिन में इसके अनुमान कम है लेकिन शाम ढलते ही बारिश की संभावना बेहद ज्यादा है। हालाँकि रिज़र्व डे पर मैच बारिश के हत्थे चढ़े इसका अनुमान काम ही है क्योंकि लम्बे समय तक इसके छूटने का इंतजार किया जाएगा और यह मुकाबला कराया जाएगा।

वहीं मैच के दौरान तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहेगा। आसमान में बादल बने रहेंगे और इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

बारिश की स्थिति में इन नियमों का होगा पालन:

  • पहले अंपायर रात साढ़े नौ बजे तक इंतजार करेंगे। इस समय तक खेल शुरु हुआ तो ओवरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
  • रात साढ़े नौ बजे के बाद अगर एक घंटा और लगा यानि रात साढ़े 10 बजे मैच शुरु हुआ तो कुल ओवरों में से 14 ओवर की कटौती होगी और दोनों टीमें 13-13 ओवर खेलेंगी।
  • रात 12 बजे के आसपास खेल शुरू हुआ तो दोनों टीमें 5-5 ओवर खेलेंगी और इसी आधार पर विजेता का फैसला होगा।
  • रात 12 बजे के बाद मैदान सूखा और खेल होने की संभावना बनी तो सुपर ओवर के जरिए मुकाबला का निर्णय निकलेगा।
  • अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया तो लीग मैचों में प्वाइंटस टेबल में उपर रहने वाली टीम को विजयी घोषित कर दिया जाएगा।

बताते चले कि गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में 9 मुकाबले जीत कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही। चेन्नई का एम एस धोनी की कप्तानी में यह 10वां आईपीएल फाइनल मुकाबला है वहीं दूसरी बार आईपीएल खेल रही टाइटन्स ने लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है।

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।