IPL 2023 के 43वें मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई मैदानी झड़प ने पूरे विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया। कोहली – गंभीर के इस हरकत पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर हर कोई अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके लिए गंभीर को कटघरे में खड़ा किया है। वॉन के मुताबिक खिलाड़ियों के बीच मैदान में चाहे कुछ भी हो लेकिन कोचिंग स्टाफ को इन सब मामलों में नहीं पड़ना चाहिए।
दरसअल लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में 18 रन से हराने के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली और लखनऊ के मेंटर गंभीर के बीच आपस में काफी बहस हो गई। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली के बीच लाइव मैच के दौरान भी विवाद देखने को मिला।
क्रिकबज के साथ बात करते हुए वॉन ने गंभीर की हरकत को खेल भावना के विपरीत बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि “प्लेयर्स के बीच अगर छोटा-मोटा विवाद हो जाता है तो इससे कोई दिक्कत नहीं है। गेम में ये सब होता रहता है। हालांकि मैं नहीं चाहता कि कोच इसमें शामिल हो। मुझे नहीं लगता है कि कोच या कोचिंग डिपार्टमेंट के किसी भी शख्स को इस तरह की चीजों में पड़ना चाहिए। अगर दो खिलाड़ियों के बीच विवाद हो रहा है तो उन्हें आपस में सुलझाने देना चाहिए। कोच लोग का काम है कि वो डगआउट में रहें और स्ट्रैटजी बनाएं।”
बता दें, बीसीसीआई ने कोहली-गंभीर और नवीन उल हक पर एक्शन लेते हुए तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। कोहली और गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया तो वहीं नवीन पर 50 % का जुर्माना लगाया गया है।