• एमएस धोनी से मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का मथीशा पथिराना की बहन विशुका ने खुलासा किया है।

  • पथिराना के परिवार के लोग CSK को सपोर्ट करने के लिए इन दिनों भारत में मौजूद हैं।

IPL 2023: मथीशा पथिराना के परिजनों से मिले एमएस धोनी; माही की बातें सुन बहन विशुका हुई गदगद
मथीशा पथिराना के परिजनों से मिले एमएस धोनी (फोटो: इंस्टाग्राम)

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने खूब नाम कमाया। एमएस धोनी की अगुवाई वाली CSK के लिए पथिराना इस सीजन मैच विनर खिलाड़ी बनके उभरे। पथिराना का गेंदबाजी एक्शन पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा से मिलता जुलता है। यही कारण है कि उन्हें फैंस ‘बेबी मलिंगा’ भी कहते हैं। वहीं धोनी की कप्तानी में 20 वर्षीय पथिराना को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है, जिसका फायदा उन्हें आने वाले दिनों में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी मिलेगा। इसी बीच पथिराना के परिवार के सदस्यों ने ‘थाला’ से खास मुलाकात की, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, पथिराना के परिवार के लोग CSK को सपोर्ट करने के लिए इन दिनों भारत में मौजूद हैं। गुरुवार को उनके पुरे परिवार ने माही से खास मुलाकात की, जिसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पथिराना की बहन विशुका ने लिखा “अब हमें यकीन है कि मल्ली (मथीशा पथिराना) सुरक्षित हाथों में है जब थाला ने कहा कि आपको मथीशा के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, वह हमेशा मेरे साथ है। ये पल मेरे सपने से भी परे थे।”

https://www.instagram.com/p/Csq3SKDIXDV/?

गौरतलब है कि चेन्नई की टीम क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद फाइनल में पहुंच गई है। इस मुकाबले में पथिराना के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने गुजरात के विजय शंकर और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया। गुजरात टाइटंस के सामने मैच जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य था, लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम 20 ओवर में 157 रनों पर ढेर हो गई।

इस सीजन में 20 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज पथिराना ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 7.72 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल किए हैं और CSK की ओर से सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं।

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।