IPL 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से मात दे दी। हालाँकि यह मुकाबला जीत हार से ज्यादा विवादों के लिए चर्चा में रहा। दरअसल इस मैच के दौरान RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी आक्रामक अंदाज में दिखे। इस क्रम में कोहली कई विपक्षी खिलाड़ियों से मैदान में ही उलझते हुए नजर आए। इतना ही नहीं मैच खतम होने के बाद कोहली और LSG के मेंटर गौतम गंभीर के बीच भी मैदान में ही जमकर बहस देखने को मिली। इसी बीच मैच के दौरान हुए झड़प के बाद कोहली ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया जिसके बाद LSG के गेंदबाज
ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये पोस्ट किया। ऐसे में अफगानी क्रिकेटर का यह स्टोरी पोस्ट कोहली के पोस्ट का जवाब माना जा रहा है।
दरअसल, इस मैच के बाद कोहली ने अपने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी शेयर लिखा कि ‘हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।’ कोहली के इस पोस्ट को मैदान पर दिखे अत्यधिक आक्रामकता पर उनकी सफाई के रूप में देखा जा रहा था इतने में नविन ने अपनी स्टोरी में लिखा – ‘आप जिसके हकदार हो, वो आपको मिला और ऐसा ही होता है और ऐसा ही होगा।’
यह पूरा मामला लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान पारी के 17वें ओवर से शुरू हुआ, जब विराट स्टंप्स के पीछे से भागते हुए आते हैं और नवीन को देखकर कुछ इशारा करते हैं। इसके बाद नवीन भी कोहली को कुछ जवाब देते हुए हुए नजर आते हैं और दोनों में बहस शुरू हो जाती है। इस दौरान बीच-बचाव करने आये अमित मिश्रा से भी कोहली की बहस हो जाती है।
वहीं अंत में मैच खत्म होने के बाद भी हाथ मिलाते वक्त कोहली और नवीन में गहमागहमी देखने को मिलती है और इस बार गंभीर भी विवाद में शामिल हो जाते हैं। आखिर में LSG के कप्तान केएल राहुल और टीम के बाकी खिलाड़ियों की काफी कोशिशों के बाद यह मामला शांत होता है।