• मुंबई इंडियंस के नेहल वढेरा ने कार को क्षति पहुंचा इस प्रकार कराया पाँच लाख का बड़ा फायदा।

  • मुंबई ने IPL 2023 के 54वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया।

IPL 2023: नेहल वढेरा के छक्के से बाउंड्री के बाहर खड़ी कार पर पड़ा डेंट, इनको हुआ पाँच लाख का फायदा
नेहल वढेरा के छक्के से बाउंड्री के बाहर खड़ी कार पर पड़ा डेंट (फोटो: ट्विटर)

वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए IPL 2023 के 54वें लीग मुकाबले में MI ने जोरदार जीत दर्ज की। मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की ओर से फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने रनों की बौछार लगाते हुए 6 विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर 199 रनों पर पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने तूफानी पारी खेली जिससे मेजबान टीम ने आसानी के साथ टारगेट को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वहीं इस दौरान 22 वर्षीय वढेरा ने एक ऐसा छक्का लगया जिससे मैदान पर खड़ी कार में डेंट पर गया।

दरअसल जब वढेरा मुंबई की पारी के दौरान बैंगलोर के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे तो उस दौरान वानिंदु हसरंगा के ओवर में उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा जो सीधे सीमा पार खड़ी टाटा की टियागो ईवी कार पर जा लगा। हालाँकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इससे कोई नुकसान के बजाय किसी का फायदा हुआ है। बता दें, नियम के अनुसार अगर गेंद सीधा जाकर कार पर लगती है, तो टाटा की ओर से 5 लाख रुपये की मदद कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

वीडियो यहाँ देखें

वहीं इस सीजन यह दूसरी बार देखने को मिला जब बल्लेबाज द्वारा लगया गया शॉट जाकर बाउंड्री के बाहर खड़ी इनाम वाली कार से टकरा गयी हो। वढेरा से पहले ऋतुराज गायकवाड़ द्वारा लगाए गए शॉट के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कृष्णप्पा गौतम के ओवर में जोरदार शॉट लगया तब गेंद से कार पर डेंट लग गया था।

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल नेहल वढेरा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।