IPL 2023: रातोंरात चमके प्रभसिमरन सिंह; प्रीति जिंटा लगी बल्लेबाज के गले
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2023 के 59वें मैच में जबरदस्त शतक लगाया।
प्रभसिमरन ने इस मुकाबले में 65 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली।
प्रभसिमरन को सिर्फ 60 लाख रूपए में पंजाब की टीम ने अपने खेमे में जोड़ा था।
प्रभसिमरन ने 22 साल 276 दिनों के उम्र में अपना पहला IPL शतक जड़ा और इसके साथ ही वह इस लीग में शतक जड़ने वाले छठे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
IPL इतिहास में शतक लगाने वाले प्रभसिमरन सातवें अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
प्रभसिमरन की पारी के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने उन्हें गले लगा लिया।
बता दें, मौजूदा सीजन में टीम के साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की चोट के वजह से प्रभसिमरन को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला।
वहीं इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया।