• हाथ से निकली हुई कैच को दुबारा छलांग लगाकर रहमानुल्लाह गुरबाज ने लपक लिया।

  • IPL 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया।

IPL 2023: रहमानुल्लाह गुरबाज ने हवा में उछलकर पकड़ा अनोखा कैच; वीडियो हुआ वायरल
रहमानुल्लाह गुरबाज ने हवा में उछलकर पकड़ा अनोखा कैच (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 का 53वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। वहीं इस मैच में केकेआर के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने विकेटकीपिंग कौशल से हर किसी को चौंका दिया। गुरबाज ने पंजाब के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे कुल चार कैच लपके, मगर हर्षित राणा के ओवर में गुरबाज द्वारा लपका गया प्रभसिमरन सिंह का कैच बेहद लाजवाब रहा। सोशल मीडिया पर उनके इस कैच की खूब तारीफ हो रही है।

दरअसल, हर्षित के ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन बॉल बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई। केकेआर के कीपर गुरबाज ने पहले प्रयास में गेंद को पकड़ने की कोशिश की, पर बॉल उनके हाथ से छिटक गई। हालांकि, दूसरे प्रयास में गुरबाज ने हवा में छलांग लगाते हुए लाजवाब कैच लपक लिया।

वीडियो यहाँ देखें:

बता दें, इस मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखरी गेंद पर चौका लगा दिया जब उनकी टीम को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रन की दरकरार थी। वहीं मुकाबले में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने निराशा जताई और अपनी टीम में एक बड़ी कमी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर इस हार के बाद हम अच्छा नहीं महसूस कर रहे हैं। बल्लेबाजी के लिए ये अच्छा ट्रैक नहीं है। मुझे लगा कि ये अच्छा टोटल है लेकिन आखिर में जाकर केकेआर ने बढ़िया खेला। अर्शदीप सिंह मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए और पिछले मैच के बाद उनकी ये शानदार वापसी है। मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छे ऑफ स्पिनर नहीं हैं और इसी वजह से लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ हम रन लीक कर रहे हैं।”

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रहमानुल्लाह गुरबाज

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।