• जोश हेजलवुड ने WTC फाइनल से पहले आईपीएल के अपने साथी विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) खेला जाएगा।

WTC फाइनल से पूर्व विराट कोहली को लेकर जोश हेजलवुड ने कही बड़ी बात; जानिए क्या है पूरा मामला
जोश हेजलवुड, विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 में एक टीम के लिए खेलने वाले भारतीय दिग्गज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड अब अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कोहली और हेजलवुड आगामी 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में एक दूसरे का आमना – सामना करेंगे। इसी बीच हेजलवुड ने अपने IPL टीम के साथी विराट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें, इंग्लैंड के द ओवल में में होने वाले इस महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वहाँ पहुंचकर प्रैक्टिस में जुट गए हैं। खासकर कोहली को नेट्स पर काफी पसीना बहाते हुए देखा जा रहा है। कोहली के प्रैक्टिस सेशन की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में हेजलवुड ने उनके कठिन अभ्यास और बेहतरीन फिटनेस की जमकर तारीफ की है।

आईसीसी से की गई बातचीत में हेजलवुड ने कहा – “मेरे हिसाब से जिस तरह से वो कड़ी मेहनत करते हैं, उसी वजह से इतने सफल हैं। पहली बात तो ये कि उनका फिटनेस काफी अच्छा रहता है और दूसरी बात ये कि उनके पास काफी स्किल है। ट्रेनिंग के दौरान वो सबसे पहले पहुंचते हैं और काफी कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। इससे हर कोई प्रेरित होता है और इससे उस खिलाड़ी के अंदर भी सुधार हो सकता है।”

हेजलवुड की बात की जाए तो पिछले दो सीजन से वो आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, चोट की वजह से वो इस सीजन आरसीबी के लिए सिर्फ 3 मुकाबले ही खेल सकें। बताते चले कि हेजलवुड ने कोहली के साथ अच्छा वक्त बिताया है। यही कारण है कि हेजलवुड कोहली के बारे में काफी अच्छी तरह से जानते हैं।

टैग:

श्रेणी:: जोश हेजलवुड

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।