पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज को पाक क्रिकेट टीम ने 4- 1 से अपने नाम कर लिया। एक समय पर कीवियों के ऊपर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था, जब वह 0 – 4 से सीरीज में पिछड़ी हुई थी, लेकिन 7 मई को खेले गए आखिरी वनडे मैच में ब्लैककैप्स ने वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
कराची में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 299 रन बनाये, जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही। टीम की तरफ से सिर्फ इफ्तिखार अहमद ने बल्ले से जलवा दिखाया और अंत तक लक्ष्य पीछा करने के लिए डटे रहें। हालाँकि वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहें। पाकिस्तान की टीम 46.1 ओवर में 252 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। वहीं इस मैच के बाद इफ्तिखार ने अपने निकनेम ‘चाचू’ को लेकर काफी दिलचस्प बयान दिया है।
दरअसल, पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में इफ्तिखार ने बताया कि चाचू नाम सुनकर अब उन्हें अच्छा लगता है। साथ ही इफ्तिकार ने बताया कि दर्शकों द्वारा उनका हौसला बढ़ाए जाने से वह काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा – “मैं सच्चाई से कहूं तो मुझे शुरुआत में स्टेडियम में फैंस द्वारा चाचू-चाचू की आवाजें सुनकर काफी गुस्सा आता था, लेकिन अब मैं इसे इंजॉय कर रहा हूं। मुझे याद है कि फैंस जब शाहीन अफरीदी बल्लेबाजी करने आते थे तो उन्हें चीयर करते थे। अब वो मुझे इसी तरह चीयर कर रहे है, जिससे मुझे खुशी मिल रही है। ये कोई बुरी बात नहीं है, हालांकि मैं खुश हूं कि दर्शक मुझे सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं और मैं सही में खेल को खूब इंजॉय कर रहा हूं और फैंस से गुजारिश करता हूं कि वो भी खेल को इंजॉय करे।”
इसके अलावा इफ्तिखार ने एक ट्वीट कर लिखा, – “I am Sorry पाकिस्तान। हमें आखिरी तक मैच को जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे। बरलहाल, मैं क्रिकेट को काफी इंजॉय कर रहा हूं और थैंक्यू मुझे फिर से वनडे में खेलने का मौका देने को।”
बता दें, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में हराकर पहली बार ICC रैंकिंग में नंबर 1 टीम बनने की उपलब्धि हासिल की थी। उनके पास अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखने के मौका था लेकिन टीम इसमें सफल नहीं रही और सिर्फ 48 घंटों में ही पाकिस्तान ने नंबर 1 का स्थान गंवा दिया।