ये हैं 1 से नंबर 11 तक बल्लेबाजी पोजीशन के अनुसार IPL में सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल, ब्रैंडन मैक्कुलम,ऋषभ पंत (फोटो: ट्विटर)

IPL में 1 से नंबर 11 तक के बल्लेबजी पोजीशन पर इन खिलाड़ियों के नाम है सर्वोच्च रन बनाने का रिकॉर्ड

1. क्रिस गेल
गेल ने नंबर 1 पर बल्लेबाजी करते हुए 175 रन की पारी खेली थी जो कि IPL का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है।

2. ब्रैंडन मैक्कुलम
मैक्कुलम ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर उतरकर IPL के उद्घाटन सत्र में ही 158 रन बना डाले थें।

3. एबी डिविलियर्स
तीसरे नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 133* रनो की पारी खेली थी।

4. ऋषभ पंत
पंत ने IPL में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थें।

5. बेन स्टोक्स
स्टोक्स ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 103 रन की पारी खेली थी।

6. हार्दिक पंड्या
छठे नंबर का सर्वोच्च स्कोर पंड्या द्वारा खेली गई 91 रन की पारी है।

7. आंद्रे रसल
रसल ने 7वें नंबर पर आ कर 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

8. राशिद खान
राशिद ने मुंबई के खिलाफ 8वें नंबर पर आ कर 32 गेंदों में 79 रन बनाए।

9. हरभजन सिंह
भज्जी ने 9वें नंबर पर 49 रन बनाए थे जो अब तक इस बल्लेबाजी पोजीशन का सर्वाधिक स्कोर है।

10. धवल कुलकर्णी
कुलकर्णी ने 10वें नंबर पर 28 रनो की पारी खेली थी।

11. मुनाफ पटेल
IPL में मुनाफ के नाम आखरी नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। IPL 2009 में मुनाफ ने दिल्ली के खिलाफ 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रेणी:: वीडियो

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।