पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त भारत में होने वाली वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों में जुटी है। बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम ने पिछले साल हुए दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी। हालाँकि दोनों ही मुख्य मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम आगामी वर्ल्ड कप में बेहतर करना चाहेगी। इसी बीच बाबर ने ऐसे तीन युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य हैं।
दरअसल, बाबर ने हाल ही में Cricwik से बात करते हुए सईम अयूब, ओमैर बिन युसूफ और मोहम्मद हैरिस जैसे खिलाड़ियों को आने वाले समय का सुपरस्टार बताया है। उन्होंने ने इन तीनो खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य बताते हुए बड़ा बयान दिया है।
तीनों खिलाड़ियों को लेकर बाबर ने कहा – “जहां तक होनहार युवाओं का सवाल है मेरी नजर में सईम अयूब, मोहम्मद हैरिस और ओमैर बिन युसूफ फ्यूचर सुपरस्टार है। वे सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव में खुद को बोझिल किए बिना चीजें ठीक से करते हैं।”
बता दें, अयूब ने 8 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उन्होंने 123 रन बनाए हैं। वहीं उनके घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 32.25 और लिस्ट-ए क्रिकेट में 46.64 के औसत से रन बनाए हैं। इनके आलावा हैरिस ने 14 मैचों में 153 रन बनाये हैं। हैरिस का पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं युसूफ ने अब तक राष्ट्रिय टीम के लिए पर्दापण नहीं किया है।
इससे पहले फखर जमान ने भी युवा सईम की तारीफ की। उनका मानना है कि सईम भी बाबर की तरह ही शानदार हो सकते हैं, लेकिन बस उनके प्रदर्शन को इतनी जल्दी आंकना नहीं चाहिए।
सईम को लेकर पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर फखर जमान ने कहा, “बल्लेबाजी क्रम में उनकी मौजूदगी शानदार है, उसके शॉट रेंज कमाल के हैं। बाबर आजम के बाद पाकिस्तान को इतना अच्छा प्लेयर मिला है। आप किसी भी खिलाड़ी को इतनी जल्दी आंक नहीं सकते हैं। मुझे लगता है अगर वो मेहनत करना जारी रखें तो वह पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं और टीम के लिए काफी सारे मैच जीत सकते हैं।”