• विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 103 मीटर लंबे छक्के को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

  • कोहली ने IPL 2023 के 65 वें मैच में 63 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रन बनाए।

‘आप इससे हैरान क्यों हैं’ – SRH के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का जड़ने पर विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया (फोटो: ट्विटर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2023 के अपने 13वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। कोहली ने 63 गेंदो में 12 चौके और 4 छक्को की मदद से 100 रनों की पारी खेली। कोहली ने अपनी जबरदस्त शतकीय पारी के दौरान एक 103 मीटर का छक्का लगया जिसकी इंटरनेट पर भी काफी चर्चा रही। इसी बीच कोहली ने अपने उस गगनचुम्बी छक्के को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, कोहली ने अपने विस्फोटक पारी के दौरान SRH के गेंदबाज नीतिश रेड्डी के खिलाफ 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। जिसे लेकर कोहली ने RCB द्वारा साझा किए गए वीडियो में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनके द्वारा लगए गए छक्के से किसी को हैरान नहीं होना चाहिए। यह उनके इस सीजन का सबसे लम्बा छक्का रहा। साथ ही कोहली ने बताया की वह इस तरह की शॉट्स खेलने में रूचि रखते हैं।

RCB द्वारा शेयर किये गए वीडियो में कोहली ने ड्रेसिंग रूम से कहा – “103 मीटर का लंबा छक्का। मैं इसे अपने साथ ले जा रहा हू। आप इससे हैरान क्यों हैं ? इस सीजन का ये मेरा सबसे लंबा छक्का है और इसी वजह से मैं इसे जरूर ले जाउंगा। आखिर में मैंने एक वाइड पर लगभग छक्का लगा ही दिया था।”

बता दें, इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 बनाये। जिसके जबाव में कोहली ने RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 172 जोड़े और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाई। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल को RCB द्वारा शेयर किये गए उक्त वीडियो में डू प्लेसी और कोहली की साझेदारी की तारीफ करते हुए सुना गया।

मैक्सवेल ने कहा, “हम फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की पारियों से हैरान नहीं हैं। दोनों को ऐसे खेलते रहना चाहिए। मैं यही चाहता था कि मुझे बैटिंग नहीं करना पड़े और ये दोनों टीम को जीत दिला कर वापस लौटें।”

बताते चले कि आरसीबी ने इस मुकाबले में मिली जीत के बाद अपने प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अब उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी और तब उनके 16 अंक हो जाएंगे। इसके साथ ही RCB के प्लेऑफ में जाने के चांस भी बढ़ जायेंगे।

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।