• एम एस धोनी के संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

  • धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम दसवीं बार IPL फाइनल में पहुंची है।

धोनी पूरी जिंदगी खेलते ही रहेंगे क्या? दिग्गज कप्तान के संन्यास को लेकर कपिल देव की तीखी प्रतिक्रिया
एम एस धोनी के संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से होना है। बता दें यह मुकाबला रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते अगले दिन यानी सोमवार (29 मई) के लिए यह स्थगित कर दिया गया। इस बीच एम एस धोनी के संन्यास को लेकर भी चर्चे काफी तेज हैं। कई क्रिकेट पंडितो का मानना है कि थाला का यह आखरी मैच हो सकता है। हालांकि माही के फैन्स नहीं चाहते कि वह क्रिकेट से दूर जाएं। कुल मिलाकर धोनी का कथित संन्यास चर्चा का विषय बन चूका है। अब इसे लेकर टीम इंडिया पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, कपिल देव का कहना है कि धोनी ने 15 साल तक आईपीएल खेल लिया है और इस दौरान उन्होंने अपना काम वखूबी किया है। इसके अलावा कपिल ने धोनी की कप्तानी की जमकर तरफ भी की।

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा – “एम एस धोनी 15 साल से आईपीएल खेल रहे हैं। हम केवल धोनी के बारे में बात क्यों कर रहे हैं। वो अपना काम कर चुके हैं। अब हमें उनसे और क्या चाहिए ? क्या हम चाहते हैं कि वो अपनी पूरी जिंदगी खेलते रहें ? ये तो नहीं होने वाला है। हमें इसकी बजाय उनका आभार प्रकट करना चाहिए कि 15 सालों तक उन्होंने खेला। चाहें वो अगले साल खेलें या ना खेलें लेकिन वो अपना काम काफी अच्छी तरह से कर चुके हैं। भले ही उन्होंने ज्यादा रन ना बनाए हों लेकिन टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया। इससे पता चलता है कि क्रिकेट में कप्तान का क्या महत्व होता है।”

वहीं जब भी धोनी से संन्यास को लेकर सवाल पूछा जाता है तो इसे वो टाल देते हैं। हाल ही में आईपीएल मैच के बाद उन्होंने कहा कि अभी तक अपने संन्यास को लेकर उन्होंने कोई फैसला नहीं किया है, क्योंकि अगले सीजन में अभी लंबा वक्त है।

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।