• इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 की शुरुआत शुक्रवार 16 जून से एजबेस्टन में हो रही है।

  • इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर मोईन अली की संन्यास के बाद वापसी हुई है।

Ashes 2023: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान; जानें कब और कहाँ मैच देख सकेंगे भारतीय फैंस
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 की शुरुआत शुक्रवार 16 जून से एजबेस्टन में हो रही है (फोटो: ट्विटर)

इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच में होने वाली चर्चित टेस्ट श्रृंखला एशेज 2023 (Ashes 2023) की शुरुआत शुक्रवार 16 जून से होगी। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जाएगा। बता दें, पिछले एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। ऐसे में कंगारु टीम इस बार भी लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 – 25 की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह प्रसिद्ध श्रृंखला से हो रही है। पैट कम्मिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल इस वक्त काफी ऊपर है, चूँकि उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया को WTC 2021- 23 के फाइनल मुकाबले में शिकस्त दी है। वहीं इंग्लिश टीम को देखा जाए तो, उन्होंने इस एशेज सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेला है जिसमें टीम को 10 विकेट से एकतरफा जीत मिली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की इस लोकप्रिय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और उसमें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने वाले ऑलराउंडर मोईन अली का भी नाम शामिल है। इसके आलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की भी टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट:
एजबेस्टन की उछाल वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को खास मदद मिलती है। अतरिक्त स्विंग के कारण इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। इस पर पहली पारी का औसत स्कोर 214 रन है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड:
दोनों टीमों के बीच अब तक 356 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 150 और इंग्लैंड ने 110 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 96 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

भारतीय फैंस यहाँ देख पाएंगे एशेज सीरीज :
भारतीय फैंस एशेज सीरीज 2023 का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ फैंस सोनीलिव एप और वेबसाइट पर उठा सकेंगे।

पहले एशेज टेस्ट के लिए दिन और समय:
16 जून से 20 जून दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक्स, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रोबिन्सन

पहले दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, स्कॉट बोलैंड, लेक्स कैरी, कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्राविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

टैग:

श्रेणी:: ऑस्ट्रेलिया

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।