एशेज (Ashes) 2023 की शुरुआत शुक्रवार (16 जून) से हो चुकी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। वहीं अंग्रेजों की इस पारी के दौरान एक हैरतअंगेज वाक्या देखने को मिला, जब 32 रन बनाकर खेल रहे हैरी ब्रूक आउट हुए।
इंग्लैंड ने बोर्ड पर सिर्फ 22 रन बनाकर अपने एक सलामी बल्लेबाज को खो दिया, लेकिन ज़क क्रॉली ने उन्हें तेज शुरुआत दी और शानदार अर्धशतक जड़ा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 73 गेंदों पर 61 रनों की प्रभावशाली पारी खेली। हालांकि बाद में लंच से ठीक पहले वह स्कॉट बोलैंड के शिकार हो गए।
क्रॉली के जाने के बाद, ब्रूक और जो रूट ने कमान संभाली। इस जोड़ी ने अपनी टीम के लिए 51 रनों की अहम साझेदारी की लेकिन दुर्भाग्य से ब्रुक नाथन लियोन की एक डिलीवरी पर विचित्र अंदाज में आउट हो गए ,जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल यह दृश्य 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब लियोन ने ब्रूक को शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी, जिससे कुछ अतिरिक्त उछाल मिला और वह इंग्लिश बल्लेबाज के थाई पैड पर लगकर काफी ऊपर उछल गई। इस दौरान मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को जरा भी सुराग नहीं हुआ की बॉल कहाँ गया। हालाँकि जैसे ही बॉल ने टप्पा खाया, ये स्टंप की ओर मुड़ी और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई।
वीडियो यहाँ देखें:
A freak dismissal.
Live clips/Scorecard: https://t.co/TZMO0eJDwY pic.twitter.com/cIUQaANJ2x
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
बताते चले कि ब्रूक को इससे पहले जीवनदान भी मिला था, ट्रैविस हेड ने उनका कैच 24 रन पर ड्रॉप कर दिया था। फिर भी, वह मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और उस स्कोर में सिर्फ आठ और रन जोड़कर पवेलियन लौट गए।