IPL 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान काफी चर्चा में रहे। दरअसल, आवेश ने इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद हेलमेट फेंक कर सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। इसी बीच उस वक्या को लेकर आवेश का बड़ा बयान सामने आया है।
आवेश का उक्त सेलिब्रेशन बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिला था। जब आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर मे 2 विकेट पर 212 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इसके बाद आवेश ने काफी आक्रामक अंदाज में हेलमेट फेंकते हुए जश्न मनाया।
अब आवेश ने खुद माना है कि उन्हें ये काम नहीं करना चाहिए था। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “ये सोशल मीडिया में मेरा माहौल बना रहता है और हेलमेट वाली चीज थोड़ी ज्यादा हो गई थी। मुझे बाद में एहसास हुआ कि ये नहीं करना चाहिए था। ये बस मैच के उस माहौल में हो गया। मुझे अब दुख हो रहा है कि ये सब चीजें नहीं करनी थीं।”
गौरतलब है कि इस साल लखनऊ और बैंगलोर के दोनों मैचों में काफी विवाद देखने को मिला। पहले मैच में जहाँ आवेश ने खेल भावना के विपरीत जश्न मनाया वहीं दूसरे मैच में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई। इस मुकाबले में आरसीबी ने बदला लेते हुए लखनऊ को 18 रनों से पटखनी दी थी।