• डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया की हार पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है।

  • डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया।

‘भारत की हार तो पहले ही तय थी..’ WTC फाइनल में मिली शिकस्त पर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया चौंकाने वाला बयान
रोजर बिन्नी (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 209 रन की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इसी के साथ टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी (ICC) खिताब जीतने से चूक गई। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी टीम इंडिया की हार पर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, बिन्नी का कहना है कि भारत तो पहले ही दिन WTC फाइनल हार गया था। जिसका सबसे बड़ा कारण है स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पार्टनरशिप। गौरतलब है कि स्मिथ और हेड ने 285 रनों की साझेदारी की जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऐसे में बिन्नी का यह साफतौर पर मानना है कि इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पुरे मैच की समीकरण बदल दी।

बिन्नी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा – “हमने मैच पहले ही दिन गंवा दिया था। जो बड़ी पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हुई उससे ही इस मैच के सारे समीकरण बदल गए थे। अगर आप वो पार्टनरशिप हटा दें तो ये मैच पूरी बराबरी पर था, लेकिन बस हेड और स्मिथ की 285 रन की पार्टनरशिप ने अंतर पैदा कर दी।”

मैच की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के दोनों पारियों के आधार पर भारत को अंतिम इनिंग में 444 रनों की जरूरत थी। लेकिन टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हालाँकि भारत के पास अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के दम पर अपना पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने का एक अवसर जरूर था लेकिन, स्कॉट बोलैंड ने एक गेम-चेंजिंग ओवर डाला, जिसमें उन्होंने विराट को 49 और रवींद्र जडेजा को शून्य के स्कोर पर आउट किया। इसी ओवर से भारत की हार तय हो गई थी। अंततः 444 का टार्गेट चेज करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में मात्र 234 रन ही बना पाई।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।