• CSK की फ्रेंचाइजी ने USA की क्रिकेट लीग के लिए फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान बनाया है।

  • डुप्लेसी साल 2011 से 2021 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं।

CSK की नई टीम के कप्तान नियुक्त हुए फाफ डू प्लेसी; फ्रेंचाइजी ने खास वीडियो साझा कर दी जानकारी
CSK की नई टीम के कप्तान नियुक्त हुए फाफ डू प्लेसी (फोटो: ट्विटर)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कभी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रह चुके फाफ डू प्लेसी एक बार फिर सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बन गए हैं। खास बात तो यह है कि डू प्लेसी इस बार बतौर कप्तान फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं, लेकिन भारत में होने वाले आईपीएल के लिए नहीं है बल्कि अमेरिका में 13 जुलाई से आयोजित होने वाले मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2023) के पहले संस्करण के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अमेरिका में होने वाली मेजर क्रिकेट लीग में टेक्सास सुपर किंग्स नामक अपनी टीम बनाई है, जिसकी कप्तानी की जिम्मा डू प्लेसी को सौंपी गई है। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो के जरिये फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डू प्लेसी खुद ख़ास अंदाज में इस बात की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल के पिछले दो सीजन से डू प्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं और टीम के कप्तान हैं। उससे पहले वह चेन्नई की फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। वहीं साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग में वो जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी द्वारा डू प्लेसी को मिली नई जिम्मेदारी से येलो आर्मी के फैंस काफी खुश हैं।

टेक्सास सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डू प्लेसी को कप्तान बनाये जाने का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – कोई कैप्शन की जरूरत नहीं है।

वीडियो यहाँ देखें:

बताते चले कि मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है। टेक्सास सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो और अंबाती राडयू समेत चेन्नई के कई स्टार खिलाड़ियों को पहले सीजन के लिए साइन किया है। वहीं, आईपीएल और एसए20 में सुपरकिंग्‍स के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग को मेजर लीग में भी सुपर किंग्‍स ने कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।

टैग:

श्रेणी:: फाफ डु प्लेसिस

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।