विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र का समापन हो चूका है। बता दें, WTC 2021- 23 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। वहीं अब WTC के तीसरे सत्र यानि WTC 2023 – 25 का भी ऐलान हो चूका है, जिसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की एशेज सीरीज के साथ होगी।
आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए सत्र की शुरूआत जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से करेगी और उसके बाद अगले दो साल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टेस्ट खेलने वाली देशों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ेगी। WTC 2023 – 25 चक्र में भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इसके अलावा विदेशी धरती पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और साउथ अफीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस तरह से इस सत्र टीम इंडिया कुल 19 टेस्ट मैच खेलेगी।
बता दें, भारतीय टीम नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की चर्चित बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलेगी जिसके साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी चक्र खत्म होगा।
WTC चक्र 2023-25 में टीम इंडिया का शेड्यूल:
- वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच (जुलाई/अगस्त)
- साउथ अफ्रीका 2 टेस्ट मैच (दिसंबर/जनवरी 2024)
- घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच (जनवरी/फरवरी 2024)
- घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच (सितंबर/अक्टूबर 2024)
- घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच (अक्टूबर/नवंबर 2024)
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच (नवंबर/जनवरी 2025
वहीं शेड्यूल जारी करने के बाद आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, “इस चैम्पियनशिप ने टेस्ट मैच क्रिकेट को मजबूत किया है, खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए संदर्भ लाया है और उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा है क्योंकि टीमें दो साल के चक्र के अंत में विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज पहनने के लिए संघर्ष कर रही हैं. पिछले पांच दिनों में द ओवल में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और फाइनल के लिए दुनिया भर में अविश्वसनीय दर्शकों का स्तर टेस्ट क्रिकेट की निरंतर लोकप्रियता का प्रमाण है।”