भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में 5 दिन तक चले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) 2023 का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा। कंगारुओं ने भारत को 209 रनों से हराकर इस चैंपियनशिप की ख़िताब को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही पिछले 10 सालों से भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार अब भी जारी रह गया। टीम इंडिया ने अपना आखरी आईसीसी ट्रॉफी दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जीता था। बता दें, धोनी की कप्तानी में भारत ने कुल 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो आईसीसी ट्रॉफी के लिए धोनी को श्रेय देने पर नाराजगी जताते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, WTC फाइनल में मिली हार के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा पर अपनी भड़ास निकलते हुए धोनी की कप्तानी के दिनों को याद कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में जीती गयी आईसीसी ट्रॉफी को लेकर उनकी सराहना कर रहे हैं। फैंस का ऐसा ही एक ट्वीट देख भज्जी को रहा नहीं गया और उन्होने जीत के लिए सिर्फ धोनी को श्रेय देने पर फैन को जमकर खरी–खोटी सुना दी।
फैन ट्विटर पर धोनी की सराहना करते हुए लिखा – “कोई कोच या मेंटर नहीं, युवा लड़के, बहुत सारे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लेने से इनकार कर दिया। पहले कभी किसी मैच में कप्तानी नहीं की थी। इस व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टीम को सेमीफाइनल में हराकर कप्तान बनने के केवल 48 दिनों में बाद एक टी20 विश्व कप जीत गया।”
इस ट्वीट पर भज्जी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा – “हाँ, जब ये मैच खेले जा रहे थे, तब यह युवा लड़का भारत से अकेले खेल रहा था.. ना की दूसरे 10 खिलाड़ी और भी, इसलिए अकेले ही उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी जीती। अजीब है, जब ऑस्ट्रेलिया या कोई और देश विश्व कप जीतता है, तो सुर्खियों में लिखा होता है “ऑस्ट्रेलिया या इत्यादि देश ने जीता”। लेकिन जब भारत जीतता है, तो कहा जाता है “कप्तान ने जीता”। ये एक टीम स्पोर्ट है। साथ में जीतें, साथ में हारें।”
Yes when these matches were played this young boy was playing alone from india.. not the other 10 .. so alone he won the World Cup trophies .. irony when Australia or any other nation win the World Cup headlines says Australia or etc country won. But when indian wins it’s said… https://t.co/pFaxjkXkWV
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 11, 2023
आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।