पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भारत की गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी जितनी अच्छी है, गेंदबाजी उसके ठीक विपरीत है और भारतीय गेंदबाजों में उतना उतना दमखम नहीं है। साथ ही साथ शहजाद का यह भी मानना ही कि अन्य देशों जैसा भारत के पास कोई खतरनाक गेंदबाज उपलब्ध नहीं है।
वर्तमान में भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे कई तेज गेंदबाज हैं लेकिन शहजाद के मुताबिक ये इतने बेहतर नहीं हैं जो बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सके।
नादिर अली पोडकास्ट पर बातचीत के करते हुए शहजाद ने कहा “मैं कोई बेईज्जती नहीं कर रहा हूं लेकिन भारतीय टीम में कोई भी ऐसा खतरनाक गेंदबाज नहीं है जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाजों को डर लगे। उनके पास बुमराह, अश्विन और जडेजा जैसे अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन ऐसा कोई खतरनाक बॉलर नहीं है। हां, उनके बल्लेबाज जरूर खतरनाक हैं।”
आगे शहजाद ने पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर की तारीफ की, उन्होंने कहा – “मुझे शोएब अख्तर के अलावा और कोई भी खतरनाक गेंदबाज नहीं लगता था। जब मैं टीम में नया था तो शोएब अख्तर उससे पहले ही काफी बड़े गेंदबाज बन चुके थे। उनके पास दो क्वालिटी थीं। पहली बात तो ये कि वो कभी भी नेट्स में नो बॉल नहीं डालते थे और दूसरी चीज ये कि उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजों को बिना किसी वजह के कभी बाउंसर नहीं डाला। उन्हें पता था कि इससे बल्लेबाज को चोट लग सकती है।”
बताते चले कि शहजाद ने इस इंटरव्यू में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और गौतम गंभीर के विवाद पर भी बात की और उक्त बहस के लिए गंभीर को जिम्मेदार ठहराया।