• दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे नवदीप सैनी वेस्टइंडीज दौरे के लिए खास तैयारी करते नजर आए।

  • टीम इंडिया कैरिबियन दौरे पर 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की प्लेइंग XI में जगह पाने को लेकर नवदीप सैनी कर रहे हैं स्पेशल तैयारी; वीडियो हुआ वायरल
नवदीप सैनी वेस्टइंडीज दौरे के लिए खास तैयारी करते नजर आए (फोटो: इंस्टाग्राम)

आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। सैनी लंबे समय के बाद इंडियन टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में वो टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

नवदीप का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो आइस बाथ लेते हुए दिख रहे हैं। बता दें, खिलाड़ी मांसपेशियों को आराम देने के लिए आइस बाथ लेते हैं। नवदीप भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आइस बाथ लेने का वीडियो साझा किया है।

पोस्ट को कैप्शन देते हुए नवदीप ने लिखा: “चलो आराम करें? 🥶 या किसने कहा कि ठीक होना आसान है? 🥶”

वीडियो यहाँ देखें:

नवदीप ने हाल ही में बताया था कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल जाएगी। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि – “मैं यहां पर (इंग्लैंड) काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए आया हूं और आज ही लैंड हुआ हूं। जैसे ही मैं एयरपोर्ट से बाहर निकला मुझे ये खबर मिली कि वेस्टइंडीज टूर के लिए मेरा सेलेक्शन हो गया है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। हां, आईपीएल के दौरान जरूर मैं ड्यूक बॉल से ट्रेनिंग कर रहा था, क्योंकि मुझे लगा कि शायद मुझे नेट बॉलर के तौर पर सेलेक्ट कर लिया जाए या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्टैंडबाय के तौर पर रखा जाए। वेस्टइंडीज टूर से पहले उम्मीद है यहां पर काउंटी में मुझे एक मैच खेलने का मौका मिलेगा और ये काफी अच्छी तैयारी होगी। ये मेरा दूसरा वेस्टइंडीज का दौरा होगा। पिछली बार मुझे खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार उम्मीद है।”

बताते चले कि नवदीप ने अब तक भारत के लिए कुल 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे मुकाबले और 11 टी-20 मैच खेले हैं। आखरी बार वो 2021 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

टैग:

श्रेणी:: नवदीप सैनी

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।