• ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफयर मुकाबले में डांस करते हुए डीआरएस की मांग की।

  • आईसीसी विश्व कप 2023 क्वालीफायर के सुपर सिक्स राउंड के पहले मुकाबले में ओमान को हार का सामना करना पड़ा।

ओमान के कप्तान ने डांस करते हुए लिया रिव्यू; मजेदार वीडियो आया सामने
ओमान के कप्तान ने डांस करते हुए लिया रिव्यू (फोटो: ICC/इंस्टाग्राम)

इस वक्त जिम्बाब्वे में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफयर मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें 10 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया है। सुपर 6 राउंड में गुरुवार (29 जून) को जिम्बाब्वे की भिड़ंत ओमान (ZIM vs OMA) के साथ हुई। इस मैच में जिम्बाब्वे टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला जिसने फैंस का खूब मनोरंजन कराया। इस मजेदार पल का वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

दरअसल, इस मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। इस दौरान जिम्बाब्वे की पारी के 42वें ओवर में जब ओमान के कप्तान जीशान मकसूद गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनके ओवर की पांचवीं गेंद रायन बर्ल के पैर से जा टकराई जिसके बाद मकसूद ने एलबीडब्लू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर इससे प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।

मकसूद ऑनफील्ड अंपायर के इस फैसले से असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने रिव्यू (DRS) लेने का फैसला लिया। बाएं हाथ के स्पिनर मकसूद का रिव्यू लेने का अंदाज ख़ास रहा। उन्होंने मजेदार तरिके से डांस करते हुए डीआरएसकी मांग की। हालाँकि, तीसरे अंपायर ने भी बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। ऐसे में मकसूद के इस मजेदार वीडियो को साझा करते हुए ICC ने कैप्शन में लिखा, “जीशान मकसूद कुछ अच्छे डांस मूव्स जानते हैं।”

वीडियो यहाँ देखें:

वहीं इस मुकाबले की बात करे तो जिम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने शानदार शतक ठोका। विलियम्स ने 142 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा ने 42 रन बनाए। एल जोंग्वे ने नाबाद 43 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 332 तक पहुंचाया। इसके जवाब में ओमान 9 विकेट पर 318 रन ही बना सका। ओमान के लिए कश्यप प्रजापति सर्वाधिक 103 रन बनाए।

टैग:

श्रेणी:: ओमान वनडे विश्व कप

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।