आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसका आयोजन भारत द्वारा किया जाना है। बता दें, 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होने के बाद से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस कड़ी में 1983 का वर्ल्ड कप जीत चुके पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत ने भी आगामी वर्ल्ड कप के तीन सबसे मजबूत प्रतिभागियों का नाम बताया है।
दरअसल, श्रीकांत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया और मेजबान भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। श्रीकांत के मुताबिक भारत के आलावा ये दोनों ही टीमें मजबूत दावेदार है, जो विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए दिखेगी। हालाँकि उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को इसमें शामिल नहीं किया है।
इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान श्रीकांत ने कहा “भारत पसंदीदा टीमों में से एक है। ईमानदारी से कहें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भी काफी अच्छी है और इंग्लैंड भी काफी जबरदस्त रही है। मेरा ये मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में अच्छा खेलेगी। मेरे हिसाब से इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जीत के लिए फेवरेट हैं। इनमें से कोई एक टीम ही वर्ल्ड कप का टाइटल जीतेगी।”
बताते चले कि वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन भारत के अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद में किया जाएगा। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक हर शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसका मतलब ये है कि एक मैच सुबह और दूसरा मुकाबला डे-नाईट होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि भारतीय कंडीशन में ट्रॉफी को अपने नाम किया जाए।