• भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेलने को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है।

  • वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन अक्तूबर-नवंबर में भारत में होना है।

भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप खेलने को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने जारी किया अपना पहला बयान, जानिए क्या कुछ कहा
भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप खेलने को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने जारी किया अपना बयान (फोटो: ट्विटर)

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इस पर संशय बरकरार है। पाकिस्तान विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने के लिए लंबे समय से विचार विमर्श कर रहा है। इस बीच एक ताजा अपडेट सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की भागीदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा है कि वे भारत में आयोजित होने वाले 2023 एकदिवसीय विश्व कप में राष्ट्रीय पुरुष टीम की भागीदारी के सभी पहलुओं का मूल्यांकन कर रहे हैं, जिसमें उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा भी एक अहम पहलु है। बता दें कि ये पहला मौका है जब पाकिस्तान सरकार ने भारत में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट पर अपनी टीम को भेजने पर विचार रखा है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि राजनीति को खेल के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि भारत का पाकिस्तान आकर ना खेलना काफी निराशाजनक है। वहीं भारत आकर आगामी विश्व कप खेलने को लेकर बलोच ने बताया कि वे विश्व कप में अपनी भागीदारी की समीक्षा और मूल्यांकन कर रहे है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बलोच ने कहा, “खेल को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। भारत की पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलने की नीति निराशाजनक है। हम विश्व कप में भाग लेने से संबंधित सभी पहलुओं का निरीक्षण और मूल्यांकन कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए सुरक्षा स्थिति भी शामिल है, और हम उचित समय पर पीसीबी को अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।”

बताते चले कि कुछ समय पहले ही आईसीसी ने विश्व कप का ड्रॉफ्ट शेड्यूल सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड को भेजा था। इसके जवाब में पीसीबी ने कहा था कि सरकार की अनुमति के बाद ही वह अपनी टीम को भारत भेजने या नहीं भेजने का फैसला कर पाएंगे। ऐसे में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी इस नए बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम भारत की मेजबानी में खेलेगी या नहीं, जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।