• बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी है।

  • वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान; एक सीनियर खिलाड़ी हुआ बाहर तो दूसरे को मिला आराम
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी है। दोनों श्रृंखलाओं की कप्तानी नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। भारतीय टीम 12 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। सर्वप्रथम दोनों टीम टेस्ट मैच में भिड़ेगी उसके बाद वनडे और आखरी में दोनों देशों के बीच टी20 मैचों की सीरीज होगी। बता दें, टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।

अजिंक्य रहाणे को बतौर उपकप्तान टीम में मौका दिया गया है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनके लचर प्रदर्शन के बाद टीम से ड्राप कर दिया गया है। टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में शामिल किया है। इसके आलावा यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा हैं। हालाँकि उन्हें सिर्फ टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

टीम इंडिया की गेंदबाजी विभाग में आईपीएल स्टार मुकेश कुमार की एंट्री हुई है। मुकेश टेस्ट व वनडे दोनों ही टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है।

भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।