तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के सातवें सीजन का आगाज मंगलवार (12 जून) से हो चूका है। इस चर्चित लीग के दूसरे ही मुकाबले में एक अनोखा वक्या देखने को मिला, जब चेपॉक सुपर गिलीज और सालेम स्पार्टंस के बीच हुए मुकाबले के दौरान सालेम स्पार्टंस के कप्तान अभिषेक तंवर ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए।
दरअसल, सालेम स्पार्टन्स टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही थी। इस दौरान चेपॉक सुपर गिलीज ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे। इसके बाद सालेम की तरफ से पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए अभिषेक ने अपनी पहली पांच गेंदों पर मात्र 8 रन खर्च किए लेकिन आखरी गेंद पर 18 रन दे दिए। इस दौरान उन्होंने तीन नो बॉल और एक वाइड गेंद डाली, जिस पर दो छक्के पड़े। कुल मिलाकर अभिषेक को एक गेंद फेंकने के लिए 5 बार गेंद को फेंकना पड़ा। अभिषेक द्वारा बार – बार एक ही गलती किए जाने पर मैदान में मौजूद हर कोई हैरान रह गया।
इसके साथ ही सालेम स्पार्टन्स टीम के कप्तान अभिषेक के नाम आखिरी गेंद पर 18 रन लुटाने के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अब अभिषेक भारत की तरफ से एक गेंद पर सर्वाधिक रन लुटाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
The most expensive delivery ever? 1 Ball 18 runs#TNPLonFanCode pic.twitter.com/U95WNslHav
— FanCode (@FanCode) June 13, 2023
वहीं मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिलीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सालेम स्पार्टंस की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। चेपॉक के लिए सलामी बल्लेबाज प्रदोष पॉल ने 55 गेंद पर 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।