• भारतीय खिलाड़ी ने टी20 मैच की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए।

  • 18 रन लुटाने वाले गेंदबाज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

मात्र एक गेंद पर बॉलर ने लुटाए 18 रन; भारत के इस प्रमुख टी20 लीग में हुआ अनोखा कारनामा, देखें वीडियो
भारतीय खिलाड़ी ने टी20 मैच की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए (फोटो: ट्विटर)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के सातवें सीजन का आगाज मंगलवार (12 जून) से हो चूका है। इस चर्चित लीग के दूसरे ही मुकाबले में एक अनोखा वक्या देखने को मिला, जब चेपॉक सुपर गिलीज और सालेम स्पार्टंस के बीच हुए मुकाबले के दौरान सालेम स्पार्टंस के कप्तान अभिषेक तंवर ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए।

दरअसल, सालेम स्पार्टन्स टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही थी। इस दौरान चेपॉक सुपर गिलीज ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे। इसके बाद सालेम की तरफ से पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए अभिषेक ने अपनी पहली पांच गेंदों पर मात्र 8 रन खर्च किए लेकिन आखरी गेंद पर 18 रन दे दिए। इस दौरान उन्होंने तीन नो बॉल और एक वाइड गेंद डाली, जिस पर दो छक्के पड़े। कुल मिलाकर अभिषेक को एक गेंद फेंकने के लिए 5 बार गेंद को फेंकना पड़ा। अभिषेक द्वारा बार – बार एक ही गलती किए जाने पर मैदान में मौजूद हर कोई हैरान रह गया।

इसके साथ ही सालेम स्पार्टन्स टीम के कप्तान अभिषेक के नाम आखिरी गेंद पर 18 रन लुटाने के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अब अभिषेक भारत की तरफ से एक गेंद पर सर्वाधिक रन लुटाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

वीडियो यहाँ देखें:

वहीं मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिलीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सालेम स्पार्टंस की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। चेपॉक के लिए सलामी बल्लेबाज प्रदोष पॉल ने 55 गेंद पर 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।