ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 5वें मैच में जिंबाब्वे क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड के साथ हुआ। हरारे में खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 300 से अधिक का लक्ष्य 55 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है। मेजबान टीम की जीत में अहम योगदान सिकंदर रजा और सीन विलियम्स का रहा। रजा ने 54 गेंदों पर अपने राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे तेज वनडे शतक जड़ा तो विलियम्स ने 91 रनों की अहम पारी खेली। ग्रुप ए में जिम्बाब्वे ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है, जबकि नीदरलैंड को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
इस क्वालीफायर मैच में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने आये नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओदाउद ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। वहीं मध्यक्रम में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 72 गेंदों पर 83 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जिसके बदौलत नीदरलैंड ने 315/6 का स्कोर बनाया। हालाँकि नीदरलैंड्स के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव करने में असफल रहे।
जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड के इस मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन ध्यान आकर्षित करने वाला रहा लेकिन इसके आलावा किसी ने ध्यान खींचा तो वह था मैदान में मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक फैन। दरअसल, लाइव मैच के दौरान माही के एक फैन को देखा गया जो चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी के साथ इस मुकाबले का लुफ्त उठा रहे थे। अब सोशल मीडिया पर धोनी के उस प्रशंसक की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर इस बात का सबूत है कि उनके चाहने वालों को इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वो मैदान पर हैं या नहीं।
MS Dhoni's fans at Zimbabwe in the Zim vs Ned qualifiers match.
The Craze of MS Dhoni. pic.twitter.com/x4jkqeWLyL
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 20, 2023
बताते चले कि क्वालीफायर मैचों में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसे 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में जिंबाब्वे इस समय पहले स्थान पर है। उन्होंने ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के अपने पहले मुकाबले में नेपाल को करारी शिकस्त दी थी और अब उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज की है। दोनों ही मैचों में जिंबाब्वे के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।