• अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बावजूद अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एक बड़ी गलती ने बचा लिया।

  • भारतीय टेस्ट टीम में रहाणे ने लगभग 18 महीने बाद की वापसी।

WTC 2023 Final: आउट दिए जाने के बावजूद वापस नहीं गए अजिंक्य रहाणे; पैट कमिंस की गलती के कारण अंपायर को बदलना पड़ा फैसला
अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बावजूद अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एक बड़ी गलती ने बचा लिया (फोटो: ICC/ ट्विटर)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 469 रनो के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। हालाँकि स्टंप्स तक किसी भी तरह भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए। इस मैच में 18 महीने बाद राष्ट्रीय टीम के लिए वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। इस दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब महज 17 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रहाणे को अंपायर द्वारा ऑउट करार दे दिया गया लेकिन रहाणे की किस्मत ने उनका साथ दिया और वह नॉटऑउट रहे।

दरअसल, भारतीय पारी के 22वें ओवर के दौरान कंगारू कप्तान पैट कमिंस की एक गेंद को रहाणे ठीक तरिके से नहीं खेल सके। इसी बीच गेंद सीधे जाकर पैड से टकरा गई और अंपायर ने बगैर वक्त गंवाए अपनी उंगली खड़ी कर दी। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत 4 महत्वपूर्ण विकेट पहले से खो चुकी भारतीय खेमे में रहाणे को ऑउट दिए जाने से और भी निराशा छा गई। इस दौरान रहाणे ने जडेजा से बात करने के बाद DRS लेने का फैसला किया।

रिव्यू के दौरान जब कमिंस के पैर को चेक किया गया तो वह लाइन से काफी बाहर दिखा। जिससे कमिंस की डिलेवरी को थर्ड अम्पायर ने बगैर बॉल ट्रैंकिंग देखे नो-बॉल करार दे दिया। रहाणे को सुरक्षित देख भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए।

वीडियो यहाँ देखें:

लंदन के ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले की पहली पारी में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित (15 रन), शुभमन गिल (13 रन), चेतेश्वर पुजारा (14 रन) और विराट 14 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद जडेजा भी चलते बने। जड्डू कुल 48 रन बनाकर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का शिकार हुए। दूसरे दिन के स्टंप्स तक रहाणे 71 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं केएस भरत 14 गेंदों में 5 रन पर नाबाद लौटे।

टैग:

श्रेणी:: अजिंक्य रहाणे

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।